sri chaitanya mahaprabhu gaudiya math – Thano, Dehradun

श्री चैतन्य महाप्रभु गौडीय मठ ( थानो, देहरादून )

देवभूमी उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध नगर देहरादून जो कि अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता तथा मनोहारी रमणीय स्थलो के कारण प्रसिद्ध है, उसी देहरादून क्षेत्र अन्तर्गत, थानो नामक ग्राम मे श्री चैतन्य महाप्रभु गौडीय मठ स्थापित है । मंदिर परिसर मे विराजमान श्री श्री राधा कुंज विहारी जी, श्री बलदेव जगन्नाथ सुभद्रा देवी एवं श्री गोपाल जी के विग्रह सेवित है । देहरादून रेलवे स्टेशन से लगभग 30 कि॰ मी॰ दूरी पर सुदंर एकांतिक प्रकृति की गोद मे बसे थानो ग्राम स्थित श्री चैतन्य महाप्रभु गौडीय मठ मे देहरादून से निजी वाहन, अथवा टैक्सी या आटो द्वारा मात्र 1 घंटे की दूरी तय कर के पहुचा जा सकता है ।

श्री चैतन्य महाप्रभु गौडीय मठ की स्थापना का उद्देश्य जीव मे सुप्त भगवत भक्ति, कृष्ण चेतना को जागृत करना है । एकान्त वास एवं प्रकृति का सानिध्य प्राप्त कर जीव अधिक सुगमता से अन्तर्मुखी हो सकता है । इसी भाव को ध्यान मे रखते हुए मठाधीश त्रिदण्डि स्वामी श्री भक्ति प्रसाद त्रिविक्रम महाराज ने मठ की स्थापना की । मठ का उद्देश्य सभी भगवत विपासु भक्तो को वेद, शास्त्रो के द्वारा प्रमाण प्रस्तुत कर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति रस की प्राप्ति करवाना है । मठ के ऐकान्तिक वास का उद्देश्य शहरी भीड़ तथा तनाव से मुक्त होकर, गुरु वैष्णवो का सान्धिय प्राप्त कर अभ्यास के द्वारा, भगवान के नाम जप मे रूचि, साधु सेवा, कृष्ण सेवा तथा भजन कर, आनन्द तत्व की प्राप्ति करना है । अपने चित स्वरूप का भान हो जाना ही मठ वास का उद्देश्य है ।

इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु श्री महाराज जी ने देहरादून जैसे रमणीय स्थान का चयन कर कृष्ण की आज्ञा से मठ निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया है । विगत ३ वर्षो से श्री महाराज जी कठोर परिश्रम कर मठ का कार्य पूर्ण कर रहे है । मठ मे बाहर से आने वाले भक्तो के आवास, स्नान, भोजन, प्रसाद की व्यव्स्था हेतु श्री महाराज संकल्पबद्ध है ।

हरे कृष्णा ।

One Comment

  1. Jai Jagannath ,

    This is pranati from Sri Jagannath Mandir , Thyagraj Nagar, New Delhi . Want to do Bhagavatam Katha at Mandir , Want to connect you by mobie, it is not reachable, Please advice us or call me at 9810077083.

    Thanks
    Pranati

Leave a Reply